मासिक राशिफल: वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस पूरे माह आपके जीवन में सुख-दुख धूप और छांव की तरह आते-जाते रहेंगे। कभी चीजें आपके मनमुताबिक होंगी तो कभी आपको खुद से समझौता करना पड़ेगा। वृश्चिक राशि के जातकों को पूरे माह अपने खानपान, वाणी और व्यवहार आदि पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा सेहत और संबंध दोनों ही बिगड़ सकते हैं। माह के पूर्वार्ध में कुछेक चीजों पर अनावश्यक खर्च हो सकता है, जिसके चलते आपकी जमा-पूंजी प्रभावित हो सकती है। कुल मिलाकर इस दौरान आपकी आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी।

माह के दूसरे सप्ताह में आपको किसी नये कार्य की शुरुआत करते समय अथवा किसी कार्ययोजना से जुड़ा बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इस दौरान असमंजस अथवा जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने की गलती न करें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। यदि आप किसी विशेष योजना पर कार्य कर रहे हैं, तो उसके पूरे होने से पहले उसका महिमामंडन करने से बचें। माह के उत्तरार्ध में आपको कामकाज से जुड़ी भले ही कुछ मुश्किलें आएं, लेकिन अंततः चीजें आपके ही पक्ष में जाएंगी। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह आत्मीय लोगों से सहयोग और समर्थन मिलने पर आप महत्वपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक कर पाएंगे। सेहत और संबंध की दृष्टि से भी यह समय अत्यंत ही सुखद रहने वाला है। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

Recommended