मासिक राशिफल: धनु
धनु राशि के जातकों के लिए जुलाई महीने की शुरुआत थोड़ी उठापटक भरी रह सकती है। इस दौरान कामकाज में अनावश्यक बाधाएं आने के कारण मन हताश रहेगा। सोचे हुए कार्यों के समय पर न पूरे होने से आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और दूसरे सप्ताह से तमाम तरह की समस्याओं का समाधान निकलता हुआ दिखेगा। इस दौरान आपके संबंध प्रभावी लोगों के साथ बनेंगे, जिनके साथ लाभदायी योजना से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। यदि आप कार्यालय में पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा माह के अंत तक पूरी हो सकती है। इस माह आपको भूमि-भवन आदि का सुख प्राप्त होगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें जुलाई माह के मध्य तक दूर हो सकती हैं। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे।
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं अत्यंत ही फलदायी साबित होंगी। पूर्व में किए गये निवेश से धन लाभ की प्राप्ति भी संभव है। माह के उत्तरार्ध का समय एक बार फिर आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत और अपने संबंधों पर फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। आपकी एक छोटी सी बात पर वर्षों से चले आ रहे संबंध में दरार आ सकती है या फिर संबंध टूट सकते हैं। इस माह धनु राशि के जातक प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर पर हावी होने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री हरि की आराधना करते हुए नारायण कवच का पाठ करें।
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं अत्यंत ही फलदायी साबित होंगी। पूर्व में किए गये निवेश से धन लाभ की प्राप्ति भी संभव है। माह के उत्तरार्ध का समय एक बार फिर आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत और अपने संबंधों पर फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। आपकी एक छोटी सी बात पर वर्षों से चले आ रहे संबंध में दरार आ सकती है या फिर संबंध टूट सकते हैं। इस माह धनु राशि के जातक प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर पर हावी होने से बचें।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री हरि की आराधना करते हुए नारायण कवच का पाठ करें।