मासिक राशिफल: वृष
वृष राशि के जातकों के लिए जुलाई के मध्य का कुछ समय यदि छोड़ दें तो पूरा महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस माह आपके सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। जिन अवसरों को पाने के लिए आप लंबे समय से राह तक रहे थे, इस माह वे खुद आपकी झोली में आ गिरेंगे। माह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों का जबरदस्त दौर प्रारंभ होगा। मार्केट में उनकी साख बढ़ेगी। इस माह आप भविष्य से जुड़े कई बड़े फैसले ले सकते हैं। छात्रों को उनके परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। करियर-कारोबार के साथ निजी जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी। घर और बाहर दोनों जगह लोगों से सुख-सहयोग प्राप्त होगा।
माह के मध्य में आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के परिणाम में कुछ कमीपेशी देखने को मिल सकती है। इस दौरान कारोबार में अपेक्षाकृत कुछ कम लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्यक्षेत्र में कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी और माह के उत्तरार्ध तक सभी चीजें एक बार फिर पटरी पर आ जाएंगी। इस दौरान आपको करियर और कारोबार में तेजी से प्रगति होती नजर आएगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह आपके लिए शुभ रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।