मासिक राशिफल: मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई महीने का पूर्वार्ध, उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़े बड़े निर्णय और महत्वपूर्ण कार्यों को इसी दौरान करने चाहिए। यदि आप बेरोजगार हैं तो इस दौरान प्रयास करने पर रोजी-रोजगार से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह आत्मीय लोगों से सुख-सहयोग प्राप्त होगा। मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई माह का दूसरा सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी समस्या को लेकर काफी परेशान चल रहे थे तो इस दौरान उसका हल निकल आएगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर नियुक्ति या फिर तबादले की कामना पूरी हो सकती है।
कारोबार में चली आ रही मंदी दूर होगी। अटके हुए धन की प्राप्ति संभव है। इस दौरान आप किसी बड़ी योजना में निवेश कर सकते हैं, हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। माह के मध्य से लेकर उत्तरार्ध तक आपके जीवन में कुछेक बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपको भावनाओं में बहने की बजाय विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान सेहत और धन से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी जुलाई के महीने का उत्तरार्ध थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए श्रीकृष्णाष्टकं का पाठ करें।