मासिक राशिफल: मकर

मकर राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है। महीने की शुरुआत में आप पाएंगे कि जितनी आय नहीं है, उससे कहीं ज्यादा खर्च आपके सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको आर्थिक संतुलन बनाए रखना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। इस दौरान आपके अपने भी आपसे बेगार करवाने की कोशिश करेंगे। मकर राशि के जातकों को माह के पूर्वार्ध में नियम-कानून का उल्लंघन करने से बचना होगा, अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ अपमान झेलना पड़ सकता है। इस दौरान आलस्य से बचें और कागजी काम समय पर निबटाएं। यदि आप किसी नई चीज की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो उसके लिए अनुकूल समय का इंतजार करना बेहतर रहेगा।

माह के पूर्वार्ध में किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से अथवा घर में अपने पिता से अनबन हो सकती है। इस दौरान लोगों पर हावी होने की बजाय उनकी भावनाओं को समझें और बेहतर तालमेल बनाकर चलें। कुटुंब में आपसी प्रेम और सद्भाव बना रहे, इसके लिए पारिवारिक मसलों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें। माह के मध्य में मौसमी बीमारी अथवा किसी पुराने रोग के उभरने पर लापरवाही न बरतें, अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका बनी रहेगी। माह के उत्तरार्ध में करीबी लोगों द्वारा समय पर साथ न देने के कारण मन दुखी रहेगा। कठिनाई भरे इस समय में लोगों से किसी प्रकार की बुराई मोल लेने की बजाय परिस्थितियों से तालमेल बिठाना ही उचित रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन बेलपत्र अथवा शमी पत्र चढ़ाकर देवों के देव महादेव की पूजा एवं लिंगाष्टकं का पाठ करें।

Recommended