मासिक राशिफल: तुला
तुला राशि के जातकों के लिए जुलाई माह के पूर्वार्ध का थोड़ा समय यदि छोड़ दिया जाए, तो पूरा महीना सुख-समृद्धि लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में तुला राशि के जातकों को छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने विरोधियों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। यदि बीते कुछ समय से किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे तो माह के शुरुआती दो हफ्तों तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस दौरान धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करते हुए समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करें। माह के दूसरे सप्ताह में घरेलू विवाद के चलते आपका मन व्यथित रहेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा। विरोधी आपकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रच सकते हैं।
हालांकि आप अपने विवेक से उन सभी को अंततः परास्त करने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में आने वाली दिक्कतों से विचलित नहीं होना चाहिए क्योंकि माह के मध्य से कारोबार में सकारात्मक बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे। माह के उत्तरार्ध का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ और लाभदायी रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माता-पिता की तरफ से विशेष समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। सेहत सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। छात्रों को जुलाई माह के अंत में सुखद समाचार की प्राप्ति संभव है।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।
हालांकि आप अपने विवेक से उन सभी को अंततः परास्त करने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में आने वाली दिक्कतों से विचलित नहीं होना चाहिए क्योंकि माह के मध्य से कारोबार में सकारात्मक बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे। माह के उत्तरार्ध का समय करियर-कारोबार की दृष्टि से अत्यंत ही शुभ और लाभदायी रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माता-पिता की तरफ से विशेष समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। सेहत सामान्य रहेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। छात्रों को जुलाई माह के अंत में सुखद समाचार की प्राप्ति संभव है।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।