मासिक राशिफल: कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए जुलाई माह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस महीने की शुरुआत से ही आपको कार्यों में कुछेक बाधाएं देखने को मिल सकती हैं। मनचाहे तरीके से कार्य न पूरे होने और विरोधियों द्वारा रचे जाने वाले षड्यंत्र आदि को लेकर आपका मन खिन्न रह सकता है। माह के पूर्वार्ध के समय में आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता है। ऐसे में इस दौरान अपने व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा लोगों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में घर की किसी महिला की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहे परिणाम के लिए सामान्य से अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी।

माह के मध्य में कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर झूठे आरोप लगाने अथवा कार्यों में विघ्न डालने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान किसी भी कार्य में लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपके शुभचिंतक आपकी समस्याओं का समाधान खोजने में मददगार साबित होंगे। माह के तीसरे सप्ताह में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिल सकती है। इस दौरान आपको सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कर्क राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत और संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देना होगा। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाएं तथा शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

Recommended